विधायक चौधरी की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र में सडकों के लिए तीन करोड़ 94 लाख स्वीकृत

बायतु विधानसभा क्षेत्र में 3 नवीन डामरीकरण सड़कें व 36 पेचवर्क सड़को की मिली वित्तीय स्वीकृति।

विधायक चौधरी की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र में सडकों के लिए तीन करोड़ 94 लाख स्वीकृत
विधायक चौधरी की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र में सडकों के लिए तीन करोड़ 94 लाख स्वीकृत
बाड़मेर/बायतु। पूर्व कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक हरीश चौधरी की अनुंशसा पर RIDF के अंतर्गत 2.00 करोड़ की लागत से 15.85 किमी. सडकों का नवीनीकरण कार्य करवाया जाएगा जिसमें अकदड़ा से भादासर- 6 किमी., सणतरा से बांगुडी सडक से केराला-4.85 किमी., बागावास से मोहनपुरा-5.00 किमी. शामिल है। इसी तरह एसडीआरएफ योजना के अंतर्गत पेचवर्क के लिए कुल 36 सडकों की रिपेयरिंग की जाएगी, इसमें 256 किमी. पेचवर्क कार्य के लिए 194 लाख रूपये खर्च होंगे। पूर्व मंत्री व विधायक हरीश चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए दृढ़संकल्पित है, इसी मुहिम के तहत बायतु विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के लिए वे निरन्तर प्रयासरत है तथा बहुत जल्द ही स्वीकृत हुई सड़को के टेंडर प्रकिया को पूर्ण कर सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा। क्षेत्र में सुगम यातायात हेतु सड़को के निर्माण मे बजट की कमी नही आने दी जाएगी।
इन 36 सड़कों का पेचवर्क किया जाएगा जो इस प्रकार है।
चवा- बायतु-कानोड़-फलसुंड- पोकरण- 18 किमी., भाडखा- कानोड़-पाटोदी-थोब-नागाणा- शिव नगरी तक- 13 किमी., बायतु-सिणधरी- 05 किमी., चवा-बोडवा- साजन की ढाणी- 06 किमी., चवा- सिणधरी रोड से सणपा- उन्दरियासरा- नोसर- नया सोमेसरा- 09.30 किमी., कवास- भीमड़ा- बाटाडू-उन्डू सडक- 33 किमी., NH-15 किमी. 138 से केसुम्बला भाटियान वाया चौखला-रेवाली-झाक-रतेऊ- 18 किमी., बायतु बायपास से जाजवा वाया अकदड़ा-थाकणो की ढाणी जाजवा आईजी-19 किमी., बायतु भीमडा- 09किमी., कवास बायतु सड़क से चवा वाया माडपुरा बरवाला डाबलियासरा- 8.50किमी., बनिया संडा धोरा से छितर का पार- 9.50 किमी., बायतु से बाटाडू वाया नरसाली नाड़ी कोलू- 1.90 किमी., बायतु भीमड़ा रोड़ से बाटाडू वाया किशने का तला- 9.70किमी. भादासर खोथो की ढाणी से सऊओ की ढाणी- 03 किमी., नोसर से सियोलों की ढाणी- 09 किमी., नोसर से दानाणीयो की ढाणी- 04 किमी., बायतु सरणू वाया नगोणी धतरवालों की ढाणी सेवनियाला बोड़वा खरण्टिया- 14.15 किमी., एन एच 25 से बायतु भीमजी-8.35 किमी., लुनाडा से मायलों की ढाणी-5.20 किमी., हरखाली से चेन्नाणीयों की ढाणी- 2.80 किमी., एन एच 25 से भाम्भूओ की ढाणी- 01 किमी., बाटाडू किशने का तला से रामपुरा- 02 किमी., भीमड़ा से रुगानियो का तला- 1.90 किमी., चौखला झाक सड़क से जेताणीयों की ढाणी -1.20 किमी., जोगासर कुंआ से बांडा तालर- 2.95 किमी., खीम्पसर से रिडूसर - 03 किमी., चवा फलसुंड सड़क से केरली पूरा- 01 किमी., चौखला झाक से नई रेवाली- 03 किमी., पुराना गांव से बायतु स्टेशन- 01 किमी., भाडखा-कानोड़ पाटौदी रोड़ किमी. 42/0 से रामसरिय- 3.60 किमी., भीमड़ा से जोगमाया मन्दिर भीमड़ा- 01 किमी., बायतु पुराना गांव से बायतु सिटी-1.20 किमी., बाटाडू से गोदारों की ढाणी- 05 किमी., बायतु भीमड़ा रोड़ से धोलपुलिया वाया पूरा नाडा-06 किमी., नोसर सेवनियाला सियोडों की ढाणी- 10 किमी., झाक से खेजड़ियाली- 06 किमी. इन सड़को की स्वीकृति जारी हुई है।