अदाणी फाउंडेशन द्वारा बल्क मिल्क कुलर हेतु किया भूमि पूजन
कवाई: आज अदाणी पॉवर लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमान के बि खालिया द्वारा बल्क मिल्क कुलर हेतु भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर अदाणी थर्मल पॉवर के ऑपरेशन एंड मेंटिनेस हेड श्रीमान बृजेश सिंह एवं मानव संसाधन विकास विभाग के हेड श्रीमान विजय सिन्हा भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अदाणी पॉवर प्लांट कवाई के प्लांट हेड श्रीमान प्रमोद सक्सेना ने बताया कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका विकास, बुनियादी ढाँचागत विकास एवं कौशल विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाता है।
आज फाउंडेशन द्वारा संचालित आजीविका विकास कार्यक्रम अंतर्गत गठित हाडोती प्रगतिशील कंपनी के द्वारा संचालित डेयरी विकास कार्यक्रम को आगे बढ़ाने हेतु साबर डेयरी के साथ मिलकर 10,000 लीटर क्षमता का बल्क मिल्क कुलर लगाया जा रहा है।
अदाणी फाउंडेशन से श्री गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि आजिविका विकास कार्यक्रम अंतर्गत गठित हाडोती प्रगतिशील प्रोड्यूसर कंपनी में वर्तमान में 500 महिला सदस्य शेयर धारक हैं, जिनके द्वारा वर्तमान में 6 गाँवों में दूध संकलन केंद्र संचालित किया जा रहा है, जिससे प्रतिदिन 500 लीटर दूध एकत्रित कर सरस डेयरी एवं स्थानीय बाजार में भेजा जा रहा है। इसका परिणाम यह हुआ है कि इससे प्रतिमाह 7 लाख से अधिक आमदनी हो रही है, जिसमें निरंतर बढ़त दर्ज की जा रही है।
हाड़ोती प्रगतिशील प्रोड्यूसर कम्पनी की निदेशक दुर्गावती ने बताया कि बल्क मिल्क कुलर यूनिट लगने से लोग खेती के साथ पशुपालन व्यवसाय को भी आगे बढ़ा पाएँगे।
परियोजना अधिकारी रामचरण चौधरी ने बताया कि 10,000 लीटर क्षमता का बल्क मिल्क कुलर लगने से क्षेत्र के 30 से 40 किलोमीटर में जिन गाँवों में दूध उत्पादन हो रहा है, वहाँ दूध संकलन केंद्र स्थापित कर साबर डेयरी व हाड़ोती प्रगतिशील प्रोड्यूसर कम्पनी द्वारा दुग्ध संकलन किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों की आमदनी बढ़ेगी और साथ ही पशुपालक अपने गाँवों में आसानी से दूध की बिक्री कर सकेंगे।
इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन से जयदीप चारण, दीपक मालवीय, वसीम अकरम और अदाणी पॉवर से आशीष खण्डेलवाल, शशिकांत शर्मा, रामदयाल आदि उपस्थित रहे।