तरूशी राय बनी मिस राजस्थान 2022
मिस राजस्थान के इस मंच पर 5000 गर्ल्स को चुनौती देकर टॉप 28 ने अपने सपनो को पंख दिये, इनमे से तरूशी राय विनर रही वहीं प्रियन सैन फर्स्ट रनरअप, परिधि शर्मा सेकेन्ड रनरअप, रिया जाखड़ थर्ड रनरअप व संजना शर्मा का फ़ोर्थ रनरअप के रुप मे चयन हुआ।
जगमगाती रोशनी व खूबसूरत परिधान, ज़बरदस्त परफ़ोरमेंस ये नजारा था, बिड़ला ऑडिटोरियम में हुए राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित मिस राजस्थान के ग्रैंड फिनाले का, जहां राज्य भर से खुबशुरत चेहरो ने अपने मॉडलिंग पैशन को आखिरकार फाइनल टच के साथ मंच पर प्रस्तुत किया।
मिस राजस्थान के इस मंच पर 5000 गर्ल्स को चुनौती देकर टॉप 28 ने अपने सपनो को पंख दिये, इनमे से तरूशी राय विनर रही वहीं प्रियन सैन फर्स्ट रनरअप, परिधि शर्मा सेकेन्ड रनरअप, रिया जाखड़ थर्ड रनरअप व संजना शर्मा का फ़ोर्थ रनरअप के रुप मे चयन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमडी फर्स्ट इण्डिया जगदीश चंद्र रहे। मुख्य अतिथि के रूप में सीनियर कांग्रेस लीडर, सुरेश मिश्रा ,ज्योति खंडेलवाल - एक्स मेयर जयपुर, महेश शर्मा स्टेट मिनिस्टर ,अजय सिंह मीणा, प्रसन्न कुमार, पूजा अग्रवाल, पवन गोयल, सोमेंद्र शर्मा, यतेंद्र नेगी, शंकर गुप्ता , ललित नाटाणी ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
ग्रांड जुरी में ये रहे -
निखिल आनंद, जी.के अग्रवाल, सरना खाट, सिमरन शर्मा, मिताली कौर, अरशद हुसैन व निर्मल सराफ़ ।
मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा व निमिशा मिश्रा ने बताया की मिस राजस्थान के ग्रैंड फिनाले मे जहाँ टॉप 28 मॉडल्स ने रैंप पर पहले राउंड मे एलेन कॉलेज ऑफ डिजाइनिंग के आउटफिट्स पहनकर ओपनिंग एक्ट किया। उनमे से चुनी गयी 12 मॉडल्स ने अगले राउंड मे पनघट के कोलकाता बेस्ड फेमस डिजाइनर निर्मल सराफ़ का सेमि ब्राइडल कलेक्शन लौंच किया। साथ ही उनमे से चुनी टॉप 5 मॉडल्स ने निर्मल सराफ़ का गाउन बहुत ही ख़ूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया।
फ़ायनलिस्ट का मेकअप ओर मेकओवर स्पर्श - यूनिसेक्स सैलून के गीतू सचदेव ने किया ।
मॉडल्स को दिये टाइटल:
विनर केटेगरी के अलावा 18 टाइटल्स और दिये गये। स्वरा चौधरी को मिस राजस्थान 2022 टेलेंटेड, खुशी शर्मा को बेस्ट पर्सनालिटी, प्रियन सेन को कोन्फिंडेनट, तनुश्री राय को स्पार्कलींग स्माइल, रिया जाखड को रेम्पवॉक, तुबा खां को फोटोजेनीक, परीधि शर्मा को इटरर्न्ल ब्युटी, गौरवान्वि शर्मा को बेस्ट हेयर, प्रांजल सिंह को आयिकोनिक आईज़, रियांशी खंडेलवाल को रेडियेंट स्किन, रिचा शर्मा को कोन्गेनियेलीटि, किरन गोदारा को स्टाईल दिवा, खुशी भट्ट को ब्यूटी विद ब्रेन, आशा कुमारी को विवसियस, भावलीन कौर को मल्टी मीडिया, संजना शर्मा को टाइमलेस ब्युटी, राशि गांधी को बॉडी ब्यूटी व सुनीता चौधरी को फिटनेस फ्रीक का टाईटल मिला।