PBKS vs SRH Dream11 Prediction, IPL 2024: शिखर धवन या पैट कमिंस! किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

इन खिलाड़ियों की तो पंजाब किंग्स पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था

Apr 8, 2024 - 14:14
PBKS vs SRH Dream11 Prediction, IPL 2024: शिखर धवन या पैट कमिंस! किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

PBKS vs SRH Dream11 Prediction : दोस्तों IPL 2024 का 17वे सीजन का 23वां मैच आज शुरु होने जा रहा हैं। जो कि , पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच भारतीय समयानुसार 9 अप्रैल (मगंवार) को दोपहर 7:30 बजे महाराजा यादविंद्र सिंघ क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबले का आगाज करने के लिए तैयार है। वही बात करें दोनों टीमों ने अभी तक 4-4 मुकाबले खेले हैं और दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत कर आ रही है 

इस मैच में बात करते हैं खिलाड़ियों की तो पंजाब किंग्स पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और नए गेंदबाज का इस्तेमाल करना चाहेगी वही सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो उनके बल्लेबाजी यूनिट भी काफी अच्छी दिखाई दे रही है और गेंदबाजी यूनिट भी काफी दमदार दिखाई दे रही है

PBKS vs SRH Head to Head: कौन किस पर रहा भारी?

आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स अब तक 21 बार टकराई है। इन 21 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 मैच, वहीं पंजाब किंग्स ने 7 मैच जीते हैं।

खेले गए कुल मैच 21

पंजाब किंग्स ने जीते 7

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते 14

नो रिजल्ट 0

दोनों टीमों के पिछले मैच के का प्रदर्शन

दोनों टीमों के पिछले मुकाबले की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद अपना पिछला मुकाबला जीत कर रही है वही पंजाब किंग्स अपना पिछला मुकाबला जीत कर रही है सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी की बात करें तो उसमें एडन मारकर ने 50 रनों की शानदार पारी खेली थी बाकी दूसरे सभी बल्लेबाजों में अभिषेक शर्मा ने 37 जबरदस्त पारी खेली वहीं गेंदबाजी की बात करें तो टीम के सभी बोलेरो में एक-एक विकेट लिया और ठीक-ठाक रहा वही पंजाब किंग्स की टीम ने ठीक-ठाक रन बनाए आई बात करते हैं उनकी संभावित प्लेइंग XI के बारे में

Sunrisers Hyderabad Probable Playing XI : 

  1. ट्रेविस हेड
  2. अभिषेक शर्मा
  3. एडेन मार्कराम
  4. हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)
  5. नीतीश कुमार रेड्डी
  6. शाहबाज़ अहमद
  7. पैट कमिंस (कप्तान)
  8. जयदेव उनादकट
  9. भुवनेश्वर कुमार
  10. मयंक मारकंडे
  11. थंगरासू नटराजन।

पंजाब किंग्स (PBKS) संभावित प्लेइंग 11

  1. शिखर धवन ( कप्तान)
  2. सैम कर्नर
  3. जॉनी बेयरस्टो
  4. लियाम लिविंगस्टोन
  5. जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
  6. हरप्रीत बरार
  7. शशांक सिंह
  8. कगिसो रबाडा
  9. हर्षल पटेल
  10. अर्शदीप सिंह
  11. राहुल चाहर

महाराजा यादविंद्र सिंघ क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

यह एक नया स्टेडियम है। यहां बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों के लिए ही मदद दिखी है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना चाहेगी। यहां ये दोनों ही टीमें 200 रन तक का स्कोर बना सकती हैं। ऐसे में फैंस को एक हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिल सकता है।

PBKS vs SRH, Dream11 Team

विकेटकीपर - जॉनी बेयरस्टो, हेनरिक क्लासेन (कप्तान)

बल्लेबाज - शिखर धवन, ट्रेविस हेड, शशांक सिंह, अभिषेक शर्मा (उपकप्तान)

ऑलराउंडर - एडेन मार्कराम, सैम करन

गेंद

बाज - पैट कमिंस, कगिसो रबाडा, थंगरासू नटराजन।