वन प्लस नॉर्ड 2टी5G : वन प्लस के प्रमुख फीचर्स अपग्रेड किए गए

वन प्लस नॉर्ड 2टी5G  में वन प्लस की ओर से अपनी श्रेणी में प्रमुख हार्डवेयर के साथ आधुनिक और सबसे तेज और सहज सॉफ्टवेयर का संगम हैं, जिससे यूजर्स को बेहतरीन दाम पर बिना किसी समझौते के बेमिसाल अनुभव मिलता है 

Jul 7, 2022 - 16:22
वन प्लस नॉर्ड 2टी5G : वन प्लस के प्रमुख फीचर्स अपग्रेड किए गए
वन प्लस नॉर्ड 2टी5G : वन प्लस के प्रमुख फीचर्स अपग्रेड किए गए

बेंगलुरु : ग्लोबल तकनीक के क्षेत्र में दुनियाभर में लोकप्रिय ब्रैंड वन प्लस ने आज नया स्मार्टफोन वन प्लस नॉर्ड 2टी5G लॉन्च किया। यह कंपनी की ज्‍यादा किफायती स्‍मार्टफोन श्रृंखला-वनप्‍लस नॉर्ड में नया संकलन है। वन प्लस नॉर्ड 2टी वन प्लस नॉर्ड 2 के पसंदीदा फीचर्स को नए स्तर पर ले गया है और उन्हें बड़े पैमाने पर अपग्रेड किया गया है। वन प्लस नॉर्ड 2टी  में फोन को तेजी से चार्ज के लिए वही 80वॉट का सुपरवूक चार्जर दिया गया है, जो वन प्लस 10 प्रो में  पहली बार पेश किया गया। इसमें तेज और एक पूर्ण रूप से अपग्रेडेड मीडिया टेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट, वन प्लस 10 आर की तरह एआई से लैस शानदार कैमरा है। इन सबके साथ ऑक्सीजन ओएस 12.1 जैसे फीचर्स यूजर्स को काम दाम पर काफी तेज और आराम से चलने वाले फोन का अनुभव कराते हैं।

वन प्लस के संस्थापक पीट लाउ ने कहा, “वन प्लस फोन को ज्यादा से ज्यादा लोगों की पहुंच में लाने के लिए हम अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं। वन प्लस नॉर्ड 2टी  में सर्वश्रेष्ठ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन पेश किया गया है, जिससे यह रोजाना इस्तेमाल में लोगों की जरूरतें ज्यादा बेहतर ढंग से पूरी करता है। इसमें यूजर्स को टॉप और बेस्ट हार्डवेयर तथा फोन पर कोई बोझ न डालने वाले सॉफ्टवेयर का जबर्दस्त संयोजन मिलता है। इसमें 80 वॉट सूपरवूक, मीडिया टेक डाइमेंसिटी 1300, आईओएस के साथ सोनी आईएमएक्स766 इमेज सेंसर और ऑक्सीजन ओएस 12.1 जैसे फीचर्स मिलते हैं। जिससे वन प्लस नॉर्ड 2टी फोन उपभोक्ताओं को किफायती दाम पर उम्मीद से ज्यादा बेहतर अनुभव प्रदान करता है।”

दाम और उपलब्धता
भारत में वन प्लस नॉर्ड 2टी 5 जी फोन की बिक्री  5 जुलाई को दोपहर 12 बजे से OnePlus.in, वन प्लस स्टोर एप, वन प्लस एक्सपीरियंस स्टोर और अधिकृत पार्टनर स्टोर्स पर शुरू होगी। इस फोन का शुरुआती दाम 28,999 रुपये रखा गया है।

 स्टोरेज   रंग दाम बिक्री की तारीख
8जीबी+128जीबी
 ग्रे शैडो 28,999 रुपये 5 जुलाई , 2022
12 जीबी +256 जीबी ग्रे शैडो 33,999 रुपये 5 जुलाई, 2022
8जीबी+128जीबी जेड फॉग 28,999 रुपये 5 जुलाई, 2022
12जीबी+256जीबी जेड फॉग 33,999 रुपये 5 जुलाई, 2022


वन प्लस नॉर्ड 2टी5G  की खरीद पर यह ऑफर्स उपभोक्ताओं को उपलब्ध होंगे:

Amazon.in, OnePlus.in, वनप्‍लस स्‍टोर ऐप, वनप्‍लस एक्‍सपीरियंस स्‍टोर्स और दूसरे प्रमुख ऑफलाइन पार्टनर स्‍टोर्स* से 5 जुलाई से 11 जुलाई तक आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से फोन खरीदने वाले उपभोक्ता बैंक की ओर से 1500 रुपये की तत्काल छूट पाने के हकदार होंगे। आईसीआईसीआई के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स जुलाई के अंत से 3 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा हासिल कर सकेंगे। 

आईसीआईसीआई के क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों के लिए उपलब्ध इन ऑफर्स के अलावा कई अन्य ऑफर्स भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा oneplus.in और वन प्लस स्टोर ऐप की ओर से दिए जाने वाले कुछ एक्सक्लूसिव ऑफर्स का भी लाभ उठा सकेंगे। 

• 5 जुलाई से 14 जुलाई तक वन प्लस का पुराना फोन इस्तेमाल कर रहे यूजर्स oneplus.in और वन प्लस स्टोर ऐप पर एक्सचेंज बोनस के साथ 3000 रुपये तक की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। 

• वन प्लस स्टोर ऐप पर पहले 1000 खरीदारों को वनपलस नॉर्ड हैंडी फनी पैक प्राप्त होंगे।

रेड केबल क्लब के सदस्यों को नीचे दिए गए आकर्षक ऑफर्स और लाभ मिल सकते हैं:

• oneplus.in और वन स्टोर ऐप से फोन की दूसरी सर्विसेज के साथ एक बंडल के रूप में खरीदने पर वन प्लस नॉर्ड 2टी के उपभोक्ता 749 रुपये में रेड रेबल केयर प्लान हासिल कर सकेंगे। Amazon.in और चुनिंदा वन प्लस एक्सपीरियंस स्टोर से फोन खरीदने पर रेड केबल केयर प्लान 999 रुपये में हासिल कर सकेगा।यह प्लान खरीदने पर उपभोक्ता 12 महीनों की विस्तृत वॉरंटी, 120 जीबी की क्लाउड स्टोरेज, समर्पित कस्टमर हेल्पलाइन और कई दूसरे लाभ मिलेंगे। यह ऑफर केवल सीमित अवधि के लिए है।

• oneplus.in और वन प्लस स्टोर ऐप पर वन प्लस नॉर्ड 2टी की खरीद करने वाले उपभोक्ता रेड क्‍वाइन्स का इस्तेमाल कर 1000 रुपये की बचत कर सकते हैं। यह ऑफर 11 जुलाई 2022 तक उपलब्ध है।

अपग्रेड किए गए फोन के महत्वपूर्ण फीचर्स   

वन प्लस नॉर्ड 2टी फोन उसी शानदार 80 वॉट की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग क्षमता से लैस है, जो वन प्लस 10 प्रो में मौजूद थी। फोन में 4500 एमएएच की ड्यूल-सेल बैटरी है, जिससे 27 मिनट में फोन 1 से 100% तक चार्ज हो जाता है। यह एक दिन की पावर से फोन को चार्ज करने के लिए केवल 15 मिनट का समय लेता है, जो असली वन प्लस नॉर्ड से 120 गुना ज्यादा तेज है।

वनप्लस नॉर्ड 2टी फोन को सुरक्षित और तेज चार्जिंग के लिए टीयूवी रीनलैंड से प्रमाणपत्र मिला है, जिसका मतलब है कि यह फोन सुरक्षित और फास्ट चार्जिग के लिए दुनिया भर में मान्यता प्राप्त संस्था से प्रमाणित है। इसके अलावा वन प्लस नॉर्ड 2टी में 9 बिल्ट-इन टेंपरेचर सेंसस है, जो चार्जिंग के तापमान की निगरानी रखते हैं। इसे फोन चार्जिंग के दौरान फोन का ठंडा और सुरक्षित रहना सुनिश्चित होता है।  वन प्लस नॉर्ड 2टी में एक स्वतंत्र इंटिग्रेटेड सर्किट (आइसी) भी है, जिससे आप फोन की सुरक्षा और स्थायित्व के लिए चार्जिंग सिस्टम पर अपना नियंत्रण रख सकते है।

वन प्लस नॉर्ड 2टी के पिछले भाग में एक मजबूत कैमरा यूनिट है। इसमें 50 एमपी सोनी का वही शानदार आईएमX766 सेंसर के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (ओआईएस) फिट है, जो वनप्लस 10 आर में मौजूद था। इसके साथ ही 120 डिग्री का काफी चौड़ा कैमरा और 2 एसपी मोनो लेंस मौजूद हैं। 50 एमपी सोनी का आईएमX766 कैमरा को 1/1.56 इंच के  सेंसर के लंबे आकार, 1.0 यूएम के पिक्सल साइज और उसके ओआईएस के सपोर्ट के कारण चुना गया था। इसमें 56 फीसदी ज्यादा रोशनी प्रदान करने की क्षमता है। इससे वन प्लस नॉर्ड 2टी कैमरे से कम रोशनी में काफी शानदार और चमकदार तस्वीरें आती हैं। वन प्लस नॉर्ड 2टी में 8 एसपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा है, जिससे 120 डिग्री के एंगल का व्यू मिलता है, जिससे यूजर्स बेहतरीन ढंग से हर फोटो ले सकते हैं।

वन प्लस नॉर्ड 2टी नाइटस्कोप मोड को सपोर्ट करता है, जिससे कम रोशनी में अच्छी और कुदरती रंगों में फोटो खींची जा सकती है। मीडिया टेक डाइमेंनिस्टी 1300 चिपसेट की पावर से लैस वन प्लस नॉर्ड 2टी कीएआई कंप्यूटेशनेल टेक्नोलॉजी इस फोन को अगले लेवल पर ले जाती है। इससे कम रोशनी में भी बेहेतरीन तस्वीरें खींची जा सकती हैं। कम रोशनी में चमकदार फोटो के लिए यह वनप्लस नॉर्ड का के इतिहास मे सबसे बेहतर फोन है।    

सोनी की डीओएल-एचडीआर इमेज प्रोसेसिंग की ताकत का लाभ उठाते हुए वन प्लस नॉर्ड 2टी का एआई हाइलाइट विडियो मोड कम तथा असमान रोशनी तथा रात में खींची गई तस्वीरों और विडियो को चमकदार बनाता है। उसके रंगों को उभारता है। एआई से लैस विडियो मोड विडियो कम या ज्यादा एक्सपोजर में भी कटौती करता है, जिससे विडियो की फुटेज संतुलित और कुदरती नजर आती है। वनप्लस नॉर्ड 2 टी में मीडिया टेक डाइमेंसिटी 1300 की कंप्यूटेशनल पवर में सुधार किया है। इसकी बदौलत यह 960 एफपीएस का हाई फ्रेम रेट की स्लो मोशन रेकार्ड कर सकता है, जिससे आप हसीन लम्हों  को बेहद स्पष्टता के साथ के साथ विडियो में उतार सकते हैं।

सामने की ओर, वन प्लस नॉर्ड 2टी में 32 एमपी फ्रंट-फेसिग सेंसर कैमरा फिट है, जो वन प्लस 10 प्रो मे मौजूद है। सेल्फी कैमरे में इलेक्ट्रॉनिक इमेज इमेज स्‍टेबलाइजेशन (ईआईएस) के साथ धुंधलेपन को कम करने के लिए एआई डि-ब्लरिंग एलॉगरिदम है, जोकि फोटो एवं विडियोज की स्‍पष्‍टता एवं शार्पनेस को बेहतर करता है। 

तेज और सहज 

वन प्लस नॉर्ड 2टी को मीडिया टेक डाइमेंसिटी 1300 की चिपसेट से पावर मिलती है, जो 3 गीगाहर्ट्ज तक की ओक्टा-कोर सीपीयू स्पीड ऑफर करती है। मीडिया टेक डाइमेंसिटी 1300 6एनएम प्रोसेस  से निर्मित है। इससे यह शानदार गेमिग परफार्मेंस प्रदान करता है। इससे बिजली की ज्यादा बचत होती है। हाइपर इंजन 5.0 के तापमान पर बेहतर नियंत्रण की सुविधा मिलता है। मीडिया टेक  डाइमेन्सिटी 1300 के साथ 12 जीबी का एलपडीडीआर4क्स रैम  के साथ मलता है। इसके साथ इस फोन में 256 जीबी की यूएफएस 3.1 स्टोरेज मिलती है। इससे वन प्लस का जाना-पहचाना तेज और सहज अनुभव यूजर्स को मिलना सुनिश्चित होता है।   

इसके साथ ही वन प्लस नॉर्ड 2टी वाई-फाई/ब्‍लूटूथ हाईब्रिड 2.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है, जिससे वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट होने पर न केवल स्थिर रूप से डेटा स्पीड मिलती है, बल्कि जब फोन वाई-फाई और ब्लूटुथ डिवाइसेज से एक साथ जुड़ा होता है तो उसमें  रुकावट कम आती है।

वन प्लस नॉर्ड 2टी 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश सेट के साथ 6.43 इंच के बड़े एफएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले से लैस है,जिसे यूजर्स को स्क्रॉलिंग में सुविधा होती है। एचडीआर10+ सपोर्ट के साथ यूजर्स नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम विडियो जैसे अपने मनपसंद स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से यूजर्स ज्यादा चमकदार विडियो देख सकते हैं। वन प्लस नॉर्ड 2टी के अगले और पिछले भाग में माहौल के अनुकूल लाइटिंग के लिए 2 सेंसर लगे हुए हैं। इस विशेषता के साथ वह ज्यादा सटीक और परफेक्ट अंदाज में फोन पर देखे जा रहे विडियो की चमक को एडजस्ट करता  है और आपके माहौल के अनुसार रोशनी प्रदान करता है, जिससे आप ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा बेहतर ढंग से विडियो देखने का आनंद ले सकते हैं। 

वन प्लस नॉर्ड 2टी फोन एंड्रॉयड™ 12 पर बेस्ड ऑक्सिजन ओएस 12.1 के साथ प्रि-इंस्‍टॉल आता है, जिससे यूजर्स को एक साथ बहुत से काम करने की इजाजत मिलती है। इससे बिजली की कम खपत होती है। यूजर्स काफी आराम से गैलरी में फोटो और विडियो देख सकते हैं। वन प्लस नॉर्ड 2टी में 2 प्रमुख एंड्रॉयड अपडेट्स और 3 साल के सिक्युरिटी अपडेट्स मिलेंगे, जो यूजर्स को ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा सहज अनुभव दिलाना सुनिश्चित करेंगे।

डिजाइन
 इस फोन की मोटाई केवल 8.2 एमएम है और इसका वजन 190 ग्राम है। इसके कारण यह फोन हाथ में आसानी से पकड़ा जा सकता है। वन प्लस नॉर्ड 2टी फोन 2 रंगों- ग्रे शैडो और जेड फॉग में  मिलता है। ग्रे शैडो में डार्क सैंड सस्टोन फिनिश है। फोन को बहुत अधिक चमक से बचाने के लिए एंटी ग्‍लेअर ट्रीटमेंट दिया गया है। इसमें छोटे-छोटे मोतियों के साथ फोन का शानदार लुक मिलता है, जिससे फोन पर पसीने और उंगलियों के निशान नहीं पड़ते। यह वन प्लस वन की याद दिलाते हुए खूबसूरत लुक देता है। जेड फॉग वैरिएंट में जेड ग्रीन की शानदार फिनिशिंग की गई है। इसमें मिस्‍टी अंडरटोन्‍स काफी खूबसूरत लुक देती है।

वन प्लस ऑडियो के अनुभव को बेहतर बनाना :
वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी की लॉन्चिंग के साथ ब्रैंड ने वन प्लस नॉर्ड बड्स और वन प्लस बुलेट्स वायरलेस जेड2 भी नए रंगों में लॉन्च कर किया है। नॉर्ड बड्स अब 2799 रुपये में ब्लू एगेट रंग में भी उपलब्ध होगा। बुलेट वालरलेस जेड2 एकॉस्टिक रेड कलर में 1999 रुपये में उपलब्ध है। यह दोनों वैरिएंट्स 4 जुलाई 2022 को रात 12 बजे से OnePlus.in, वन प्लस स्टोर ऐप, खरीद के लिए Amazon.in, फ्लिपकार्ट, वन प्लस एक्सपीरियंस स्टोर, वन प्लस ऐप और प्रमुख पार्टनर स्टोर्स पर खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।
 

• ऐक्सिस बैंक में क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स वन पलस नॉर्ड बड्स के सभी वैरिएंट्स पर 250 रुपय की छूट हासिल कर सकते हैं। वन पलस नॉर्ड बड्स OnePlus.in, वन प्लस स्टोर ऐप, खरीद के लिए Amazon.in, फ्लिपकार्ट, वन प्लस एक्सपीरियंस स्‍टोर, वन प्लस ऐप और प्रमुख पार्टनर स्टोर्स पर खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।  
• ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स वन प्लस बुलेट्स वायरलेस जेड2 (सभी वैरिएंट) पर 150 रुपये की छूट हासिल कर सकते हैं। वन प्लस बुलेट्स वायरलेस जेड2 के सभी वैरिएंट्स को OnePlus.in, वन प्लस स्टोर ऐप, खरीद के लिए Amazon.in, फ्लिपकार्ट, वन प्लस एक्सपीरियंस स्‍टोर, वन प्लस ऐप और प्रमुख पार्टनर स्टोर्स पर खरीदा जा सकता है 

 * प्रमुख ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स में- रिलायंस डिजिटल, माईजियो, क्रोमा, पूर्विका, संगीता मोबाइल्स, विजय सेल्स, बजाज इलेक्ट्रनॉनिक्स, पाई इंटरनेशनल, हैप्पी मोबाइल्स, बिगसी,  एलओटी, पुजारा चेलिकॉम, एसएस मोबाइल्स, टॉप 10 मोबाइल्स द चेन्नई मोबाइल्स शामिल हैं।