नेशनल लेवल ओपन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप "बॉडीटेक क्लासिक मिस्टर इंडिया ओपन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप फर्स्ट सीजन" के ग्रैंड फिनाले का हुआ आयोजन

देशभर से आए मेल व फीमेल कैटेगरी के 1000 से ज्यादा बॉडीबिल्डर्स ने शोकेस किया अपना टैलेंट। 

Oct 14, 2022 - 14:48
नेशनल लेवल ओपन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप "बॉडीटेक क्लासिक मिस्टर इंडिया ओपन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप फर्स्ट सीजन" के ग्रैंड फिनाले का हुआ आयोजन
नेशनल लेवल ओपन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप "बॉडीटेक क्लासिक मिस्टर इंडिया ओपन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप फर्स्ट सीजन" के ग्रैंड फिनाले का हुआ आयोजन

अभी हाल ही में राजधानी जयपुर में प्रताप नगर स्थित निर्मला ऑडिटोरियम, रावत पब्लिक स्कूल में बॉडीटेक क्लासिक फाउंडेशन की ओर से नेशनल लेवल ओपन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप "बॉडीटेक क्लासिक मिस्टर इंडिया ओपन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप फर्स्ट सीजन" का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। जिसमें पूरे देशभर से 18 वर्ष से अधिक उम्र के मेल व फीमेल कैटेगरी के 500 से अधिक बॉडीबिल्डर्स ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में मेन्स फिजिक, क्लासिक बॉडी बिल्डिंग, वुमन्स बिकिनी और बॉडी बिल्डिंग कैटेगरी में विजेताओं को प्राइज दिए गए।

इस इवेंट के डायरेक्टर्स प्रेम शर्मा, अमित चौहान और प्रवीण चौहान ने बताया कि यह इस नेशनल लेवल ओपन बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट का पहला सीजन है। इस चैंपियनशिप का उद्देश्य बॉडीबिल्डिंग व बॉडीबिल्डर्स को प्रमोट करना एवं राज्य व शहर के लोकल टैलेंट को इस क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर देना है। इस पूरी चैंपियनशिप का विनिंग प्राइज 7 लाख रुपये है। चैंपियनशिप के विनर को एक लाख रुपए का कैश प्राइज दिया गया है। इस चैंपियनशिप में 65 किलोग्राम कैटेगरी में फरीदाबाद के राज विनर रहे। सब टाइटल्स के तौर पर मोस्ट इम्प्रूव, बेस्ट पोजर, मेन्स फिजिक चैंपियन, क्लासिक फिजिक चैंपियन वाले विनर्स को भी पुरस्कार दिया गया है। 

इस कार्यक्रम में सेलेब्रिटी गेस्ट के तौर पर मिस्टर इंडिया संग्राम चौगले, आईएफबीबी प्रो सुपर सैम मौजूद रहे। चीफ गेस्ट के तौर पर डिस्ट्रिक्ट व सेशन जज जयपुर जिला हरेंद्र सिंह ने शिरकत की। इस दौरान टीम मेंबर्स के तौर श्री वर्मा, अजय जांगिड़, महेंद्र पंवार, मोनू वर्मा, पुरुषोत्तम करोड़ीवाल, शिव राम थापा, चंद्रा गुप्ता, आदित्य नाथावत, पुनीत कुमार, आदेश नागरवाल, विनोद चौधरी, विनोद कुमावत, प्रीतम शर्मा, तनिष्का, आकाश शर्मा, शैली शर्मा, राहुल चंदेल, लक्की शर्मा मौजूद रहे।