द वेल्थ कंपनी म्यूच्यूअल फण्ड ने छत्तीसगढ़ के उभरते एवं समावेशी निवेश ऊर्जा का नेतृत्व किया

द वेल्थ कंपनी म्यूच्यूअल फंड ने छत्तीसगढ़ में उभरते निवेशकों के लिए वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाया।

Oct 1, 2025 - 00:39
द वेल्थ कंपनी म्यूच्यूअल फण्ड ने छत्तीसगढ़ के उभरते एवं समावेशी निवेश ऊर्जा का नेतृत्व किया
द वेल्थ कंपनी म्यूच्यूअल फण्ड ने छत्तीसगढ़ के उभरते एवं समावेशी निवेश ऊर्जा का नेतृत्व किया

रायपुर: पँटोमैथ समूह की एसेट मैनेजमेंट कंपनी, द वेल्थ कंपनी एसेट मैनेजमेंट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने आज रायपुर, छत्तीसगढ़ में अपने विशेष पहल ‘एमएफ दीदी™’ के माध्यम से समावेशी निवेश अभियान की शुरुआत की। यह छत्तीसगढ़ में वित्तीय समावेशन यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। देशभर में अहमदाबाद, भुवनेश्वर, पटना, मुंबई, पुणे, गुवाहाटी, कोच्चि, नागपुर, जयपुर और अन्य शहरों में आयोजित डिस्ट्रीब्यूटर मीट्स की श्रृंखला के अंतर्गत, द वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड की संस्थापक, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री मधु लूणावत ने रायपुर में आयोजित सभा को संबोधित किया और एमएफ दीदी™ पहल व द वेल्थ कंपनी म्यूच्यूअल फण्ड के अभी चालू न्यू फंड ऑफर (NFOs) पर प्रकाश डाला।

‘एमएफ दीदी™’ भारत की पहली पूर्णतः निजी प्रायोजित पहल है, जिसे द वेल्थ कंपनी ने शुरू किया है। इसका उद्देश्य टियर-II और टियर-III शहरों की महिलाओं को प्रशिक्षित करना, प्रमाणित करना और उन्हें म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में सशक्त बनाना है। अनिवार्य NISM V-A सर्टिफिकेशन से आगे बढ़कर, ‘एमएफ दीदी™’ वित्तीय साक्षरता, नैतिक आचरण, निवेशक जागरूकता और स्थानीय नेटवर्क निर्माण जैसे मॉड्यूल प्रदान करता है। लक्ष्य अगले तीन वर्षों में 5,000 महिलाओं को जोड़ने का है, और अब तक यह पहल 1,000 से अधिक प्रतिभागियों को शामिल कर चुकी है, जो प्रारंभिक लक्ष्य से आगे है।

सभा को संबोधित करते हुए सुश्री मधु लूणावत, संस्थापक, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, द वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड ने कहा, “छत्तीसगढ़ आज एक ऐसे परिवर्तन के द्वार पर खड़ा है, जहां परंपरागत बचत की सोच से आगे बढ़कर डिजिटल निवेश, अनुशासित संपत्ति निर्माण और समावेशी वित्तीय विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। हमें छत्तीसगढ़ के युवा शक्ति और यहां की महिलाओं में छत्तीसगढ़ की संपत्ति को सहेजने और आगे बढ़ाने की क्षमता दिखाई देती है। द वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड में हमारा मिशन है कि निवेश को हर रायपुर परिवार के लिए सहज, विश्वसनीय और सुलभ बनाया जाए। नवीन योजनाओं, डिजिटल ऑनबोर्डिंग और ‘एमएफ दीदी™’ जैसी पहल के माध्यम से हम रायपुर को म्यूचुअल फंड ग्रोथ सेंटर के रूप में उभरने की गति देना चाहते हैं।”

AMFI के राज्यवार AAUM आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ के म्यूचुअल फंड परिसंपत्तियां लगभग ₹43,100 करोड़ तक पहुंच चुकी हैं (अप्रैल 2025 तक)। यह राज्य में खुदरा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी को दर्शाता है और रायपुर जैसे क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर गहरी पैठ बनाने की संभावना को उजागर करता है। शैक्षणिक अध्ययनों से पता चलता है कि रायपुर शहर के शहरी निवेशकों में म्यूचुअल फंड के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और अपनाने की दर धीरे-धीरे मजबूत हो रही है। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) वेतनभोगी और मध्यम आय वर्ग के लिए अनुशासित निवेश का प्रमुख साधन बन रहा है। रायपुर की महिला निवेशक घरेलू वित्तीय निर्णयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और स्थानीय पोर्टफोलियो में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की वृद्धि में योगदान दे रही हैं। वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म से सहज युवा पहली बार निवेश करने वाले निवेशक, रायपुर और आसपास के जिलों में नए फोलियो निर्माण को गति दे रहे हैं।