अभी हाल ही में केरल के अलाप्पुज़ह शहर में 9 से 13 अप्रैल के बीच नेशनल सीनियर, सब जूनियर, जूनियर व मास्टर्स क्लासिक पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021-22 का आयोजन हुआ था। जिसमें देशभर के अलग अलग राज्यों से काफी सारे पॉवरलिफ्टर्स ने पार्टिसिपेट किया था।
इसी कार्यक्रम में राजधानी जयपुर की रहने वाली सोनिया मंगवानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मास्टर 1 अंडर 76 बॉडी वेट केटेगरी में 3 सिल्वर व 1 गोल्ड मेडल जीते हैं। सोनिया ने यह उपलब्धि हासिल कर राज्य व शहर के साथ साथ परिवार को गौरवान्वित किया है। सोनिया अपने इस अचीवमेंट का श्रेय अपनी मेहनत, अपने कोच व परिवार को देती हैं।
सोनिया राजस्थान की ओर से पहले भी पॉवरलिफ्टिंग के अलग अलग इवेंट में अनेक अवार्ड्स व मेडल्स प्राप्त कर चुकी हैं। सोनिया का उद्देश्य महिलाओं को ताकत से जोड़ना है जिससे नारी शक्ति को और बल मिले और महिलाओं के भीतर स्पोर्ट्स से कनेक्ट होने की भावना जागृत हो।