बंधन बैंक: तीन वर्ष में 2000 से ज्यादा कर्मचारियों की भर्ती करेगा बैंक

बंधन बैंक:  तीन वर्ष में 2000 से ज्यादा कर्मचारियों की भर्ती करेगा बैंक

अहमदाबाद: बंधन बैंक ने आज अपनी बैंक ब्रांचेस, होम लोन सेंटर्स और बिज़नेस यूनिट्स के नेटवर्क के माध्यम से वर्ष 2025 तक राज्य में अपनी उपस्थिति को तीन गुना करने की योजना का खुलासा किया। बैंक ने आने वाले तीन वर्षों में 2000 से अधिक कर्मचारियों की भर्ती करने और गुजरात राज्य में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने की योजना बनाई है। 

बैंक की वर्तमान में 88 ब्रांचेस / होम लोन सेंटर्स हैं, जिसका लक्ष्य मार्च 2025 तक इन्हें बढ़ाकर 160 करना है। इसके अलावा, यह इसी अवधि के दौरान गुजरात राज्य में 270 से अधिक बैंकिंग यूनिट्स शुरू करने के लिए भी प्रयासरत है, ताकि समाज के वित्तीय रूप से बहिष्कृत वर्गों की लोन संबंधित जरूरतों को पूरा किया जा सके।

बंधन बैंक वर्तमान में गुजरात राज्य में 200 से अधिक बैंकिंग आउटलेट्स के अपने नेटवर्क के माध्यम से 7.5 लाख कस्टमर्स को सेवाएँ प्रदान करता है। वर्तमान में, बैंक का प्रधान मंत्री आवास योजना में सबसे बड़ा योगदान है और इसने 47,000 से अधिक हाउसिंग लोन्स स्वीकृत किए हैं। बैंक के पास
लगभग 8000 करोड़ रूपए की लोन बुक और 2500 करोड़ रूपए से अधिक की डिपॉज़िट बुक है। साथ ही बैंक की चालू वित्त वर्ष में देश भर में 551 ब्रांचेस खोलने की योजना है। बंधन बैंक ने वर्ष 2019 में, प्रमुख होम लोन NBFC और अग्रणी गृह फाइनेंस लिमिटेड का अधिग्रहण किया, जो सन् 1986 से गुजरात के लोगों को सेवाएँ दे रहा है और अब तक 1.5 लाख कस्टमर्स को होम लोन प्रदान कर चुका है।